कोडरमा, अप्रैल 10 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। ट्रक चालक किशुन यादव के परिजनों ने आठ दिनों तक शव आने का इंतजार के बाद निराश होकर किसुन का पुआल का पुतला बनाकर बुधवार को स्थानीय मुक्ति धाम में अंतिम दाह संस्कार किया। जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को छड़ लोड ट्रक सहित लापता हुए रेभनाडीह निवासी ट्रक चालक किशुन यादव का शव 39 दिन बाद बिहार के लखीसराय, रामपुर एनएच पर खड़े ट्रक के केबिन से बरामद हुआ। ट्रक में सड़ चुकी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक किसुन यादव उड़ीसा के भुनेश्वर स्थित लक्ष्मी सागर कटक रोड से डीवीटी लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ट्रक चालक था। वह उड़ीसा से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की छड लोढकर दुमका होते हुए देवघर जा रहा था। 21 फरवरी को कोडरमा थाना क्षेत्र से ट्रक सहित लापता हो गया। 22 फरवरी को कंपनी के शाखा प्रभारी...