सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सकतपुर में शवयात्रा रोकने पर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। तनाव की सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कराया। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उसके खेत से शवयात्रा ले जा रहे थे, जिससे उसकी फसल खराब हो गई। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। वहीं, अनुसूचित जाति के लोगों ने शव यात्रा रोकने पर नाराजगी जाहिर की। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद पांच घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को सकतपुर निवासी भूरा की पत्नी शीला (46) की बीमारी के चलते निधन हो गया था। परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर हिंडन नदी किनारे स्थित श्मशान स्थल जा रहे थे, तभी गांव के ही दूसरे पक्ष के मेघराज व अन्य लोगों ने खेत से शवय...