लखीसराय, दिसम्बर 8 -- अजय कुमार, लखीसराय। शहर में शवदाह गृह निर्माण को लेकर नगर परिषद की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता लगातार उजागर होती जा रही है। एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उपयुक्त भूमि का चयन नहीं हो सका है, जिसके कारण शवदाह गृह निर्माण की योजना अब तक कागजों में ही अटकी पड़ी है। परिणामस्वरूप शहर के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए हाथीदह का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि कई बार मजबूरी में नदी किनारे चिता जलाने की नौबत आ जाती है। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, लगभग एक वर्ष पूर्व नगर परिषद और अंचलाधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा गढ़ी बिशनपुर और विद्यापीठ चौक के पास किऊल नदी किनारे जमीन का निरीक्षण किया गया था। प्राथमिक रूप से नगर परिषद की ओर से विद्य...