गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राप्ती नदी के किनारे, नौसढ़ गांव में रहने वाले सिद्धार्थ त्रिपाठी ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो न केवल समाज के प्रति उनकी संवेदना को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब कोई व्यक्ति सच्चे मन से जनसेवा का संकल्प लेता है, तो वह अपनी सबसे कीमती चीज भी समर्पित करने से पीछे नहीं हटता। सिद्धार्थ ने नगर निगम को एकला बांध के पास 43 डिसमिल जमीन भूमि दान देने का प्रस्ताव दिया है, ताकि राजघाट के दूसरी तरफ नया शवदाह गृह बन सके। यह वहीं इलाका है जहां आज भी लोग राप्ती नदी के किनारे तमाम असुविधाओं के बीच दाह संस्कार करते हैं, क्योंकि राजघाट पर मिलने वाली सुविधाएं पुल के इस पार रहने वाले 12-14 गांवों मसलन भिलौरा, पेवनपुर, एकला, बाघागाड़ा, गुरौली, हरैया, सरया, छपिया, अहिरौली पठखौली, कोलिया, बरवार, सनऊ, बहरामपुर आ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.