फतेहपुर, नवम्बर 22 -- जोनिहा। खजुहा ब्लाक के ग्राम पंचायत शहबाजपुर स्थित शवदाह गृह ग्रामीणों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त हो गया। हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए अफसरों के निर्देश पर सचिव ने यहां डंप पयार, भूसा समेत सामग्री को हटवाते हुए साफ कराया। साथ ही शवदाह गृह में अंत्येष्टि शुरू कराया गया। बता दें कि ग्राम पंचायत शहबाजपुर में वर्ष 2022-23 में करीब 24 लाख की लागत से शवदाह गृह का निर्माण कराया गया था। रास्ता व रखरखाव के अभाव के अभाव में ग्रामीणों ने कैम्पस को निजी उपयोग करने लगे। शवदाह गृह में बने अंत्येष्टि में पयार व मवेशियों के लिए भूसा डंप कर दिया गया। जबकि कार्यालय, भंडार, स्नान गृह के कमरों में धान व भूसा समेत अन्य सामग्री भरकर निजी संपत्ति बनाकर ताला तक डाल दिया गया था। हालत यह थी कि अंत्येष्टि स्...