पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से शल्य चिकित्सा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अर्न्तगत 3 से 05 वर्ष तक की आयु के श्रवण बाधित/मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की कॉक्लियर इम्पलॉट व 05 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पोलियों करेक्टिव सर्जरी कराए जाने की सुविधा मिलती है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि कॉक्ल्यिर इम्प्लॉट के लिए छह लाख रुपये और करेक्टिव सर्जरी के लिए दस हजार रुपये प्रति लाभार्थी अनुदान स्वरूप निर्धारित है। ऐसे दिव्यांजन जिनका मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता प्रमाण-पत्र) बना हुआ हो।अभिभावक की वार्षिक आय बीपीएल श्रेणी की आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो। लाभार्थी जनपद का निवासी हो। योजना के लिए पात्र होंगे। दिव्यांगजन के अभिभावक के साथ जिला दिव्यांगजन स...