संतकबीरनगर, मार्च 28 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले में क्षय रोग की बीमारी के इलाज के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 'हारेगी टीबी जीतेगा देश स्लोगन के साथ टीबी की बीमारी को समाप्त करने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जिन्होंने शर्म व संकोच के चलते अपनी समस्या छिपाए रखी। अब समस्या विकट हो रही है। जनवरी से लेकर मार्च तक साढ़े 12 सौ नए मरीजों को चिन्हित किया गया है। इन मरीजों का अब इलाज चल रहा है। मरीजों को दवा के साथ ही उनकी नियमित रूप से मानीटरिंग भी की जा रही है। टीबी रोग के इलाज का पुख्ता इलाज संभव है। छह माह तक नियमित रूप से दवाओं का प्रयोग कर इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। टीबी रोग के इलाज के लिए जिले में एक राजकीय टीबी क्लीनिक है। इसके अधीन दस टीयू यूनिट का स...