नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर मशहूर हस्तियों के नाम से फर्जी बयान वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुआ है। सिद्धू के नाम से जो बयान वायरल है, उसमें बीसीसीआई से हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को पद से हटाने की गुजारिश है। यह पोस्ट इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू होने से पहले सामने आई थी। सिद्धू ने अब गंभीर और अगरकर को लेकर वायरल पोस्ट पर रिएक्ट किया है। सिद्धू ने इसे फेक न्यूज करार दिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि फेक न्यूज फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए। सिद्धू ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, फेक न्यूज मत फैलाओ, इसकी कभी कल्पना नहीं की थी। तुम्हें शर्म आनी चाहिए।'' दरअसल, पोस्ट मे...