नई दिल्ली, फरवरी 25 -- कांग्रेस की केरल इकाई के दावे पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आपत्ति जताई है। मामला करोड़ों रुपये के बैंक लोन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि 'फेक न्यूज' फैलाने पर 'शर्म' आनी चाहिए। कांग्रेस का दावा था कि भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के चलते जिंटा का लोन माफ कर दिया गया था। केरल कांग्रेस की तरफ से प्रीति जिंटा को लेकर सोमवार को कहा गया था, 'उन्होंने अपने सोशल मीडिया खाते भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपये माफ करा लिए थे। बैंक पिछले हफ्ते डूब गया। रुपया जमा करने वाले अपने रुपयों के लिए सड़कों पर आ गए हैं।' इसपर अभिनेत्री ने लिखा, 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स अपने ही पास रखती हूं और फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। किसी ने भी मेरे लिए कोई कर्ज माफ नहीं ...