नई दिल्ली, जून 5 -- कलकत्ता हाईकोर्ट के जज पार्थ सारथी चटर्जी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को जमानत देने से इनकार कर दिया था। पनोली पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट करने का आरोप है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले बयान थे। 3 जून को जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही एक्स पर कई गुमनाम और फेक अकाउंट्स से जज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। एक यूज़र ने लिखा. 'पार्थ सारथी चटर्जी को कंबल कुलाई की जरूत है। इसके लिए हिंदुओं को भारत में अज्ञात बंदूकधारी चाहिए।' जबकि एक अन्य यूजर ने सीधे-सीधे लिखा, "Kill Partha Sarathi Chatterjee." फैक्ट चेक करना पर पता चलता है कि ये सभी फर्जी हैंडल हैं।कुछ ने एनिमेटेड अवतार, कुछ ने खिलाड़ियों की त...