नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- सोहा अली खान जीवन में आने वाली मुश्किलों को पॉजिटिव तरीके से देखने में यकीन करती हैं। एक यूट्यूब चैनल ने उन्होंने अपनी जिंदगी में आई कठिन परिस्थितियों के बारे में बात की। बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर को जीरो स्टेज लंग कैंसर हुआ था और वो ठीक हो गईं। इस पर भी वह खुद को खुशनसीब मानती हैं।बिना कीमो ठीक हुआ शर्मिला का कैंसर सोहा अली खान ने नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर थीं। उन्होंने बताया, 'मैंने परिवार के कई लोगों को खोया है। हम मुश्किलभरी परिस्थितियों से गुजरे हैं। सब गुजरते हैं। मेरी मां, वह उन बहुत कम लोगों में से हैं जिन्हें लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोस हुआ था। कोई कीमोथेरपी वगैरह नहीं करनी पड़ी। इसे उनसे अलग कर दिया गया, टचवुड (नजर न लगे) वह अब ठीक हैं।'सैफ हो सकते थे पैरालाइज्ड सोहा बोलीं, 'मैं खुशकिस्म...