नई दिल्ली, मई 1 -- बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसस के बीच राइवलरी की खबरे चटकारे लेकर पढ़ी जाती रही हैं। ऐसी ही दो हिरोइनें थीं मुमताज और शर्मिला टैगोर। अब मुमताज ने इस पुरानी 'दुश्मनी' पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि उनकी प्रतिस्पर्दा कभी शर्मिला टैगोर से नहीं थी। उन्होंने यह भी माना कि वे दोनों दोस्त नहीं रही हैं। सैफ पर हुए हमले के बाद क्या मुमताज ने शर्मिला को फोन किया था, इसका जवाब भी उन्होंने न में दिया।शर्मिला से नहीं है लेना-देना मुमताज विकी लालवानी के पॉडकास्ट पर बोलीं, 'राइवलरी किस बात की?' मेरा शर्मिला टैगोर से कोई लेना-देना नहीं। वह टॉप एक्टर्स में थीं और मैं भी। दूसरी बात, मुझे लगता है कि मैंने उनसे कहीं ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं। मुझे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले। वह और मैं दोनों सुंदर थे तो मुझे उनसे जलन क्यों होगी? मुझे कभी उनसे जलन नह...