नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- शरीर के किसी हिस्से पर तेजी से किस करने पर लाल या नीले रंग का निशान पड़ जाता है। इसे लव बाइट या फिर हिक्की कहा जाता है। लव बाइट का निशान वैसे तो प्यार भरा होता है लेकिन कई बार ये शर्मिंदा कर देता है। गाल, गर्दन पर ये निशान साफ दिखता है, ऐसे में बाहर जाने पर लोग अक्सर इसे छिपाते हुए दिखते हैं। अगर आप भी कई बार पार्टनर संग इंटीमेट होते हुए लव बाइट का शिकार हो जाती हैं, तो इस निशान को हटाने के लिए हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। 1- स्किन डॉक्टर मानसी के मुताबिक, लव बाइट का निशान हटाने के लिए कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें। ऐसे में आपको बर्फ का टुकड़ा लेना है और बाइट वाली जगह पर रगड़ना है। इसे कॉपन के कपड़े में लपेटकर भी रगड़ सकती हैं। 1-2 दिन में लव बाइट का निशान पूरी तरह से गायब हो जाएगा। 2- लव बाइट का...