बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं, संवाददाता। सावन के महीने में शर्मा डीजे का आगमन न हो ऐसा हो नहीं सकता। क्योंकि कांवड़ियों को मस्ती शर्मा डीजे की धमक में ही आती है जब सड़कों की धूल और बजरी उड़ने लगी है। मकान हिलने लगते हैं और हजारों की भीड़ पीछे चलती है। ऐसा एक बार फिर से हुआ है। शर्मा डीजे के साथ कांवड़िया जल भरने को कछला गए हैं जो आज वापस लौटेंगे और कुलचौरा और उपरैला के पास कंपटीशन भी हो सकता है। फिलहाल डीजे के साथ हजारों की भीड़ चलती दिखी है। वहीं शहर इलाके में तो जाम की स्थिति रही है। शनिवार को उसावां से शर्मा डीजे कछला गंगा घाट को रवाना हुआ है। उसावां के युवा सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए जल भरने शर्मा डीजे के साथ कछला गए हैं। दोपहर बाद शर्मा डीजे उसावां से रवाना हुआ। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ थी लेकिन डीजे की धमक लोगों को घरों स...