लखीसराय, अप्रैल 20 -- प्रकाश मंडल, चानन। खुटूकपार पंचायत अंतर्गत शर्मा टोला गोहरी की तस्वीर अब भी धुधंली है। गांव में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने से हल्की बारिा में भी सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है। यहां मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सका है। नतीजन गांव के लोगों को अब भी निजी चापाकल या कुंआ के सहारे रहना पड़ रहरा है। जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ नहीं रहने से सड़क पर गंदगी का अंबार लगा है। लोगों की शिकायतों के बावजूद नालियों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जिस कारण करीब पांच सौ की आबादी को घुटन भरी जिंदगी जीना पड़ रहा है। नाला नहीं रहने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है। मजबूरी में लोग गंदे पानी से होकर आते-जाते है। गांव के लोगों का कहना है कि शिकायत करें तो किस...