मुरादाबाद, मई 16 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने समर कैंप के आयोजन की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए ऐच्छिक तथा भौतिक एवं वित्तीय स्थिति को देखते हुए आयोजित किए जाने का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ने कहा कि संसाधन विहीन वातावरण में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने की पूरी-पूरी संभावनाएं बन जाती हैं। महानिदेशक शिक्षा की ओर से समर कैंप को ऐच्छिक किए जाने से सभी को राहत मिलेगी। संगठन ने पूर्व में 21 मई से 10 जून तक सभी विद्यालयों में समर कैंप को अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाने के आदेश दिए थे। इसका संगठन ने पुरजोर विरोध किया था। इस अवसर पर डॉ. सुनीत गिरि, अनिल कुमार, पुष्पेश मिश्रा, आफताब आलम, अभिषेक राय आदि ने भी समर कैंप को ऐच्छिक किए जाने पर संतोष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...