मुरादाबाद, अगस्त 18 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पदाधिकारियों ने शहर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जनजागरण अभियान के अंतर्गत भ्रमण किया। वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ. सुनीत गिरी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक, जिला मंत्री पुष्पेश मिश्र ने समस्त शिक्षकों से कहा कि 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन में जरूर शामिल हों। डॉ. सुनीत ने बताया कि प्रादेशिक नेतृत्व के निर्देशानुसार तथा विभिन्न जनपद स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए यह विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। प्रमुख मांगों में ऑफलाइन स्थानांतरण, एनपीएस संबंधी विसंगतियां, एनपीएस से ओपीएस में स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं के भविष्य निधि खातों को पूरा करना, विषय विशेषज्ञों, तदर्थ शिक्षकों को पुरानी पेंशन में शामिल ...