बस्ती, मई 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मसार करने वाली घटना में आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस हर मुमकिन कोशिश कर रही है। पुलिस कप्तान लगातार खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन वारदात के घटनास्थल को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है। संभावित घटनास्थल के आसपास पुलिस ने घंटों सुराग तलाशने की कोशिश की। लेकिन एक भी अहम सुराग हाथ नहीं लग सका, जिससे घटनास्थल को निर्धारित किया जा सके। प्रारंभिक सूचना में पीड़िता के एक निजी अस्पताल के पीछे झाड़ियों में मिलने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ पुलिस टीमें संभावित घटनास्थल के आसपास के रास्ते व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी रही। जिससे एक भी ऐसा क्लू मिल सके, जिससे मासूम संग हैवानियत करने वालो...