गौरव तिवारी, मई 26 -- पुलिस के तमाम दावों के बाद भी यूपी के प्रयागराज में नशे का अवैध कारोबार हो रहा है। यहां तक कि स्कूल-कॉलेज से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम अवैध तरीके से गांजे की बिक्री हो रही है। ईसीसी कॉलेज और सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे के समीप भांग की दुकान की आड़ में गांजे की पुड़िया बेची जा रही है। तीन केस उदाहरण मात्र हैं, शहर के अधिकांश जगहों पर नशे का खेल जारी है।केस 1 सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास पुलिस चौकी से चंद कदम दूर भांग की दुकान में खुलेआम गांजा बिक रहा है। वहां अक्सर युवाओं की भीड़ लगी रहती है।केस 2 गऊघाट के ईसीसी कॉलेज के पास गली में स्कूटी से गांजा बेचा जा रहा है। दाम 120 रुपये से लेकर 800 रुपये तक एक पुड़िया।केस 3 मीरापुर पुलिस चौकी के सामने ही तस्कर गांजे की बिक्री कर रहे हैं। उन्हें किसी कार्रवाई का ड...