हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 13 -- यूपी के आगरा में पुलिस वाले ने लड़कियों के साथ गंदी हरकत की। फतेहाबाद कस्बे में शनिवार देर शाम कोचिंग से लौट रही चार छात्राओं से बाइक सवार ने छेड़छाड़ की। उनकी घर की गली का रास्ता रोक लिया। छात्राएं रोते हुए घर पहुंचीं। उनके घरवालों ने आरोपी बाइक सवार को दबोच लिया। वह आरोपी मैनपुरी में तैनात सिपाही बताया जा रहा है। एक छात्रा के पिता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मामला शनिवार देर शाम का है। कस्बे के एक मोहल्ले की चार छात्राएं कोचिंग से पढ़कर एक साथ वापस घर लौट रही थीं। कोचिंग से निकलते ही एक बाइक सवार उनके पीछे लग गया। उनसे छेड़छाड़ करने लगा। चारों छात्राएं किसी तरह खुद को बचाते हुए अपने मोहल्ले की गली तक पहुंची। वहां पर बाइक सवार ने गली में बाइक...