सतना, अगस्त 17 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां मैहर में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को जब इलाज के लिए लाया गया तो उसे ड्रिप चढ़ाने के लिए एक स्टैंड तक नसीब नहीं हुआ है। मजबूरी में घायल की 72 वर्षीय बुजुर्ग दादी को करीब आधे घंटे तक हाथ में ड्रिप की बोतल पकड़कर खड़े रहना पड़ा है। दरअसल यह घटना शनिवार को हुई है। मैहर निवासी 35 वर्षीय अश्वनी मिश्रा को एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने मरीज को तत्काल ड्रिप लगाने के लिए कहा, लेकिन वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने ड्रिप स्टैंड की व्यवस्था नहीं की थी। इसके बाद जो हुआ वह अस्पताल की कार्यप्रणाली पर...