संवाददाता, जुलाई 31 -- यूपी के कानपुर में शर्मानाक घटना घटी है। पैसों के लिए बिल्हौर के पूरा में दबंग सर्राफ ने भाई और साथी के साथ मिलकर युवक को बीच बाजार दबोचने के बाद गला दबाया और 44 सेकेंड में 18 डंडे मारे। मरणासन्न कर आरोपी फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और पीड़ित की तहरीर पर जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव के मुताबिक शिवराजपुर के सदिकामऊ के सर्राफ अमित की पूरा बाजार में ज्वेलर्स शॉप है। उन्होंने बताया कि सदिकामऊ के नीरज सिंह ने एक साल पहले 50 हजार रुपये में दो सोने के कंगन गिरवी रखे थे। दो दिन पहले नीरज ने पूरा बाजार में अमित वर्मा की दुकान आकर कंगन की बिक्री कर शेष रकम का ह...