बरेली, नवम्बर 6 -- यूपी के बरेली में शीशगढ़ के बंजरिया चौकी क्षेत्र के जंगल में बुधवार को एक नवजात के शव को कुत्ते नोचते दिखे। इससे हड़कंप मच गया। लोगों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। बंजरिया गांव में बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने झाड़ियों में कुत्तों को नवजात को नोचते हुए देखा। मामले की सूचना फैलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी ने नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया था। कुत्ते नवजात का एक हाथ नोच ले गए। बंजरिया चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार नैन ने बताया कि नवजात एक-दो दिन का लग रहा है। नवजात को फेंकन...