संवाददाता, जून 21 -- यूपी में अब भी बेटियां असुरक्षित हैं। ताजा मामला कानपुर का है जहां एक नाबालिग लड़की को अगवा कर आरोपी एक होटल में ले गया और रेप के बाद लड़की को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गोविंदनगर में कक्षा नौ की छात्रा को अगवा कर ले जाने के बाद रेप करने के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है। आरोपित 13 जून को किशोरी को अपने साथ ले गया था, घर पहुंची किशोरी ने मां को पूरी बात बताई थी। मां शिकायत करने पहुंची तो आरोपित के परिजनों ने गाली-गलौज कर भगा दिया था। मां ने आरोपित युवक व उसके पिता के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी की मां के मुताबिक, एक दिन जब बेटी कॉलेज से लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे इलाके का रहने वाला राम खिलावन उर्फ शनि बहला-फुसला कर ले गया। आ...