कटिहार, अगस्त 14 -- बिहार के कटिहार से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने डायन और भूत लगाने के शक में दो शख्स को पकड़कर खंभे से बांध दिया। आरोप है कि भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें जबरन मैला पिलाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिंदुस्तान नहीं करता है। मगर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का दा...