संवाददाता, अप्रैल 25 -- यूपी के कानपुर में शर्मनाक घटना हुई है। पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर उसको तखत से बांधा और उसका रेप किया। बतायाजा रहा है कि घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बेटी ने अपने पिता पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता 12 वर्ष की है और उसकी ओर से बड़ी बहन ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बेटी ने पुलिस को दिए बयान में पिता द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही है। पुलिस ने नाबालिग बच्ची का मेडिकल करवाया और जांच शुरू कर दी है। घाटमपुर के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वह कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसकी 12 वर्षीया छोटी बहन घाटमपुर के एक स्कूल में कक्षा-पांच की छात्रा है। उसकी छोटी बहन घाटमपुर स्थित घर में माता-पिता और भाई के साथ रहती है। लड़की ने बताया कि ब...