नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन भारत पर शिकंजा कसने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड ने मेजबान टीम की खिल्ली उड़ाई। इस दौरान उन्होंने कुख्यात 'जी' वर्ड का इस्तेमाल करते हुए न सिर्फ जेंटलमैन्स गेम कहे जाने वाले क्रिकेट का अपमान किया है, बल्कि लक्ष्मणरेखा भी पार कर दी है। उन्होंने 1976 में इंग्लैंड के कप्तान टोनी ग्रेग के द्वारा इस्तेमाल की गई कुख्यात लाइन को दोहराया।दक्षिण अफ्रीकी कोच ने क्या कहा? गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी काफी देर से घोषित की और भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड ने कहा, 'हम चाहते थे कि भारत फील्ड में ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। हम चाहते थे कि वे वाकई रेंगते हुए चलें। एक उधार का फ्रेज लेते ह...