हल्द्वानी, जून 19 -- नैनीताल रोड स्थित एक होटल के जीएम पर दिल्ली की इवेंट मैनेजर से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इवेंट कराने के बहाने बुलाकर आरोपी ने युवती से होटल में दरिंदगी की। तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।काम दिलाने के नाम पर बुलाया कोतवाली पुलिस को दिल्ली निवासी 27 वर्षीय युवती ने बताया कि वह हापुड़ की सहेली के साथ रामनगर और हल्द्वानी के होटल और रिजॉर्ट में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात रामनगर के सांवल्दे निवासी रोहित बेलवाल से हुई थी। तब रोहित रामनगर के एक रिजॉर्ट में मैनेजर था। रोहित ने उसे रिजॉर्ट में एक-दो बार काम दिलाया था।नशे में किया दुष्कर्म मंगलवार रात रोहित ने उसे एक इवेंट कराने के बहाने रामनगर से हल्द्वानी बुलाया और नैनीताल रोड स्थित होटल में ठहराया। आरोप है रात ...