संवाददाता, जून 18 -- यूपी के कानपुर दक्षिण में गोविंदनगर पुलिस ने झांसी से गिरफ्तार किए गए रेप के आरोपित युवक को मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोपित ने गोविंदनगर स्थित मैनेजमेंट कॉलेज की बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा संग पहचान छिपा कर इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद नंबर लेकर व्हाट्सएप पर बातचीत करने लगा। बहलाकर छात्रा के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। ब्लैकमेल कर मिलने के दबाव बनाने लगा। आरोपित चावला चौराहे आया और छात्रा को होटल ले गया, वहां नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। धमका कर कई बार शोषण किया। आरोपित से पीछा छुड़ाने का प्रयास किया तो झांसी से अपने भाई के साथ आया और कॉलेज जाते समय रास्ता रोक कर किशोरी की पीटा। हंसपुरम निवासी 17 वर्षीय छात्रा के मुताबिक, इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती झांसी के ग्वालियर रोड निवासी आशीष उर्फ कृ...