नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ते दिख रहा है। सदन से भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाने को लेकर मामला गरमाया हुआ है। अब भाजपा ने आप नेता आतिशी मार्लेना पर जोरदार हमला किया है। बीजेपी ने कहा कि शर्मनाक है कि आतिशी मार्लेना ने बाबा साहब अंबेडकर की फोटो को अपने पैरों पर रखा। जानिए क्या है पूरा मामला।बीजेपी ने आतिशी सहित केजरीवाल पर बोला हमला भाजपा के अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आतिशी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि शर्मनाक है कि आतिशी मार्लेना ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों पर रखा है। आगे उन्होंने केजरीवाल पर भी हमला किया। मालवीय ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल को जल्द ही बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करना बंद कर देना चाहिए। इन्हें अपनी तुच्छ राजनीति क...