संवाददाता, मई 14 -- यूपी के अलीगढ़ में बीच सड़क एक लड़की के साथ शोहदों ने शर्मनाक हरकत की। लड़की को परेशान किया। उसके साथ छेड़छाड़ की और दुपट्टा खींच लिया। इस सब का विरोध करने पर उसे धमका कर शोहदे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार के पास बाइक सवारों ने एक युवती का दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर एसिड अटैक की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक मोहल्ला निवासी युवती ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह सारसौल क्षेत्र में निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इसी बीच साथ काम करने वाले दो युवकों ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद वह अश्लील कमेंट करने लगे। बीते दिनों उसने नौकरी छोड़ दी। चार दिन पहले युवती टेंपो से उतरकर घर जा...