फरीदाबाद, मई 31 -- पलवल। जिले के एक निजी स्कूल की 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल बस चालक द्वारा स्कूल परिसर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, शहर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी पिता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी कैंप थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। स्कूल बस का चालक संतराम नामक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी से स्कूल परिसर में जब बस खड़ी हुई थी तो अश्लील हरकतें कीं। इसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की तो परिजनों ने इस बारे में बस चालक से बात की तो उसने अनसुना कर दिया। इसके बाद छात्रा के पिता ने इसकी ल...