गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। युवक ने शादी का झांसा देकर चार सालों तक युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवाया। अब आरोपी ने शादी करने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से दिल्ली निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डीएलएफ फेज-तीन थाना क्षेत्र में रहती है। साल 2021 में एक युवक से दोस्ती हुई। आरोपी उसी साल अगस्त में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। चार साल तक दुष्कर्म किया और इस दौरान उसके गर्भवती होने पर उसका जबरदस्ती गर्भपात भी करवाया। अब अगस्त 2025 में शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी...