मेरठ, अगस्त 30 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र में तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। साथ ही आरोपी ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी हड़प ली। पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। पीड़िता ने शिकायत पत्र देकर बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है। वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात आरिफ नाम के युवक से हुई थी। युवक ने शादी का भरोसा दिया और बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की बात कहकर नजदीकियां बढ़ाई। आरोप है युवक ने महिला को फ्लैट दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये और ज्वेलरी हड़प ली। शादी का झांसा देकर युवक दुष्कर्म करता रहा। महिला को पता चला कि युवक पहले ही दो शादियां कर चुका है। बल्कि दबाव बनाकर झूठा सुलहनामा भी कराना चाहते हैं। विरोध करने पर धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने लोहियानगर थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने...