बुलंदशहर, मई 12 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में रिश्ते का दादा किशोरी का अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पेट दर्द की शिकायत होने पर पीड़िता का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें वह छह माह की गर्भवती निकली। पुलिस ने अब मुकदमे में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं की वृद्धि की है। आरोपी पिछले सात माह से किशोरी से दुष्कर्म करता चला आ रहा था। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने 20 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री गायब हो गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में किशोरी के ही रिश्ते में लगने वाले 25 वर्षी...