मेरठ, जुलाई 5 -- मेरठ। मेरठ मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। मेडिकल अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़िता की बेटी की बाथरूम में नहाते समय एक अन्य तीमारदार ने वीडियो बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल किया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। अमरोहा के एक गांव निवासी महिला को कैंसर है और 11 जून को उन्हें मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था। महिला को वार्ड नंबर-11 में रखा गया। महिला की देखभाल के लिए उनकी बेटी साथ थी। 28 जून को कैंसर पीड़िता की बेटी के पास अनजान नंबर से कॉल आई और बताया व्हाट्सएप पर वीडियो भेजी है। यह वीडियो मेडिकल के बाथरूम में युवती के नहाने के दौरान की थी। किसी तीमारदार ने यह वीडियो...