नई दिल्ली, जून 24 -- मध्य प्रदेश के धार जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित रूप से एक जुआरी पति ने 50 हजार रुपये का कर्ज न चुका पाने पर पत्नी को अपने दोस्त को बेच दिया जिसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मामले में महिला की शिकायत पर इंदौर में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। महिला का पति धार जिले में रहता है जबकि पत्नी इंदौर में रहती है। पुलिस अधिकारी अभय नीमा ने कहा कि महिला ने बताया कि उसके पति को जुए की लत थी जिससे उस पर कर्ज हो गया था। महिला का आरोप है जब उसका पति अपने एक दोस्त का कर्ज नहीं चुका पाया तो उसने दोस्त से अपनी पत्नी का सौदा कर दिया और महिला पर उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। महिला ने दोस्त द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की है। धार जि...