गुड़गांव, फरवरी 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मूलरूप से दिल्ली निवासी 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 25 दिन पहले इंस्टाग्राम के जरिए दो युवकों से दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ही युवक काफी अच्छे से बात कर रहे थे। इस वजह से वह दोनों पर भरोसा करने लगी। उसके पति का कोरोना काल में देहांत हो गया था। ऐसे में वह अपनी परेशानी दोनों के साथ साझा कर देती थी। महिला का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसे झांसे में लेकर गुरुग्राम में नौकरी के बहाने बुलाया। कार में उसके साथ गैंगरेप किया। मामले में जांच अधिकारी ने ब...