मेरठ, नवम्बर 4 -- मेरठ के गंगानगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। एक नवजात बिटिया को जन्म लेते ही कोई पत्थर दिल रास्ते पर फेंक गया। फूल सी मासूम पर कोई कपड़ा तक नहीं डाला। रात में ठंड में बिटिया की मौत हो गई। सुबह आसपास के लोगों ने बच्ची को देखा तो हड़कंप मच गया। भीड़ जुट गई और कपड़े से बच्ची के शव को ढंका गया। पुलिस को सूचना दी गई। बाद में मासूम के शव को लोगों ने पास खाली जमीन में दफना दिया। देश की बेटियों ने अभी महिला क्रिकेट का विश्वकप जीता और पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया। जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक बेटियां परचम फहरा रही हैं। गंगानगर में अमानवीयता का शिकार बनी एक दिन की नवजात शायद इन्हीं बेटियों की तरह देश का नाम रोशन करती। अपने परिवार को गर्व का अनुभव कराती। मां-बाप का सहारा बनती लेकिन...उसकी सांसों की डोर को काट दिया...