अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। श्रावण मास की शुरूआत के साथ ही रामघाट रोड से कांवडियों का निकलना शुरू हो गया है। ऐसे में कांवड़ियों को बरसात के बाद सड़क पर होने वाले दूषित पानी के जलभराव में से होकर गुजरना पड़ रहा है। गुरूवार की शाम को बरसात हुई तो रामघाट रोड पर एक बार फिर से जलभराव हो गया। इस दौरान रामघाट की तरफ से आने वाले कांवड़ियों को सड़क पर भरे दूषित पानी में से होकर गुजरना पड़ा। कंधों पर गंगाजल से भरे मटकों की कावंड़ थी और पैर दूषित पानी में। यह देखकर हर कोई नगर निगम की बदइंतजामी को कोसता नजर आया। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जाएगी और तमाम मुख्य कांवड़ मार्गों पर होने वाले जलभराव का कोई समाधान नगर निगम नहीं निकाल सका। तो क्या आगे भी कांवड़िए व भोले के भक्त ऐसे ही दूषित पानी में होकर गुजरेंग...