बुलंदशहर, फरवरी 23 -- बुलंदशहर। लखावटी स्थित केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा बिना ड्रेस कोड स्कूल पहुंची। आरोप है कि क्लास टीचर ने उससे अमर्यादित व्यवहार किया और ढाई घंटे तक पूरी क्लास के सामने छात्रा को खड़े रखा। घटना से गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी कारवाई की बात कहकर उन्हें शांत किया। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय बच्ची लखावटी के केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। परिजनों के अनुसार शनिवार को छात्रा यूनिफार्म की जगह दूसरे कपड़ों में स्कूल गई थी। आरोप है कि क्लास टीचर ने छात्रा से अमर्यादित व्यवहार किया और पूरी क्लास के सामने करीब ढाई घंटे तक खड़ा रखा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्र...