गुड़गांव, सितम्बर 18 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। घर से कोचिंग के लिए निकली 17 वर्षीय छात्रा के साथ सोमवार को उसके दो दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों से छात्रा की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर शिवाजी नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार के मधुबनी निवासी पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ शिवाजी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहते हैं। गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी 17 वर्षीय 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। वह रोजाना घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने के लिए शाम साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक जाती है। सोमवार को बेटी जब सात बजे तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। पता चला ...