हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जिला अस्पताल के पीछे कूड़े के ढेर में पॉलिथीन से लिपटा नवजात का शव मिला। शव के हाथ को जानवरों ने खाया हुआ था। हृदयविदारक घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुरी जिला अस्पताल के पीछे, पोस्ट ऑफिस के पास रेल लाइन के किनारे एक प्लास्टिक की पन्नी में नवजात शिशु मिला। राहगीरों ने जब पन्नी को देखा तो अंदर नवजात बच्चे को देखकर सन्न रह गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पार्षद सोहित सेठी मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार! बेटी पैदा होने पर महिला को घर से निकाला, पहले दो जबरन गर्भपात हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद...