मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लालच में एक व्यक्ति ने अपनी अविवाहित पुत्री का निकाह अपने बड़े दामाद (युवती के जीजा) से ही करा दिया। योजना का लाभ मिलने के बाद जीजा ने अपनी साली (दूसरी पत्नी) को तलाक देने से इंकार कर दिया। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति के तीन पुत्री हैं। जिसमें से दो पुत्रियां विवाहित व एक अविवाहित है। उक्त व्यक्ति ने चार वर्ष पूर्व अपनी दूसरी पुत्री का निकाह मेरठ जनपद के बहसुमा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से किया था। कुछ दिन पूर्व उक्त व्यक्ति ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का लाभ लेकर डकारने के लालच में धोखाधडी करते हुए अपनी अविवाहित पुत्री का निकाह अपने बड़े दामाद (युवती कर जीजा )से ही करा दिया। योजना के अन्तर्गत मिले 50 हजार के चैक को देखकर युवती से निकाह करने वाले...