बुलंदशहर, फरवरी 4 -- एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली पुत्री को प्रेमजाल में फंसाकर निकाह कर लिया। आरोपी पिता से संबंधों के चलते सौतेली पुत्री गर्भवती हो गई और उसने एक पुत्र को जन्म दिया। अब आरोपी द्वारा सौतेली पुत्री के साथ अश्लील वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजते हुए धमकी दे रहा है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में क्षेत्र के मोहल्ला धमैड़ा अड्डा क्षेत्र निवासी पीड़िता महिला ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया है कि करीब 10 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उससे उसके छह पुत्र और एक पुत्री है। पति की मौत के बाद 28 दिसंबर 2017 को उसने ऊपरकोट के मोहल्ला टंटान के व्यक्ति से दूसरा निकाह कर लिया। आरोप है कि दूसरे पति ने पहले पति से पैदा पुत्री को बहला-फुसलाकर फंसा लिया और हापुड़ के मोहल्ला म...