गुड़गांव, अगस्त 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शादी का झांसा देकर आरोपी ने एक युवती से डेढ़ साल तक दुष्कर्म किया। शादी के लिए कहने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डीएलएफ फेज-तीन निवासी एक युवक से जनवरी 2024 में उसकी दोस्ती हुई थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। आरोपी ने 23 जनवरी 2024 से 24 जून 2025 तक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार उसने शादी करने से मना कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 351(2) और 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर...