बिजनौर, नवम्बर 28 -- बिजनौर। शहर कोतवाली के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से दो साल से दुष्कर्म करने का मामला सामना आया है। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शहर कोतवाली निवासी एक गांव निवासी महिला ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर में कहा है कि वह और उसके पति भटटे पर काम करते है। उसकी पुत्री अपने मामू के घर पर रहती है। आरोप है कि पड़ोसी गांव निवासी एक युवक दो सालों से शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री से लगातार दुष्कर्म कर रहा है। आरोप है कि 11 व 14 नवंबर को आरोपी उसकी पुत्री को बाइक से बैठाकर ले गया और दुष्कर्म किया। 24 नवंबर को जब उसकी पुत्री ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से इनकार दिया। पीड़ित मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि जां...