बिजनौर, जून 6 -- क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि रिश्ते के चाचा ने ही बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के खुलासे के बाद आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति की छह वर्षीय बच्ची बुधवार दोपहर में अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसकी मां रसोई में थी और पिता अपने काम पर गया था। बच्ची के पिता का आरोप है कि घर पर उसके रिश्ते का मुमेरा भाई आया हुआ था, जिसने मौका देखकर उसकी छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद बच्ची रोती हुई मां के पास पहुंची। बच्ची की हालत देखकर मां शोर मचा दिया। मौके पर पहुंची भीड़ को देख आरोपी फरार हो गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने बच्...