नई दिल्ली, जून 20 -- यूपी के रामपुर में शर्मनाक घटना सामने आई है।थाना टांडा के युवती को मदरसे में ले जाकर गैंगरेप किया गया। किसी तरह आरोपियों के कब्जे से भागी युवती ने मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। गुरुवार को पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, गैंगरेप का एक आरोपी बीते 10 दिन से एक अन्य मामले में जेल में बंद है। मामला टांडा क्षेत्र के सैदनगर चौकी स्थित एक गांव का है। गांव निवासी एक युवती का आरोप था कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान ने युवती को अपने गेस्ट हाउस के पास मदरसे में बुलाया था। आरोप है इस दौरान पीड़िता के साथ आरोपियों ने जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी पीड़िता को कमरे के अंदर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने धमकाते हुए पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने घर जाक...