सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- पुपरी, एक संवाददाता। पुपरी-मधुबनी स्टेट हाइवे के झझिहट चौक पर शुक्रवार को जो मंजर दिखा, उसने मानवता को कटघरे में खड़ा कर दिया। मछली लदी पिकअप के पलटते ही उसके नीचे एक छात्र दब गया और तड़पता रहा, जबकि आसपास जुटी भीड़ मदद के बजाय मछली लूटने में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप के नीचे दबा छात्र जिंदगी की जंग लड़ रहा था, लेकिन झझिहट गांव के कई लोग उसे निकालने के बजाय वाहन से मछली लूटनेे में व्यस्त दिखे। किसी ने पिकअप उठाने की पहल नहीं की, न किसी ने घायल छात्र को बाहर निकालने की कोशिश की। घटना की सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम भी आनन-फानन में पहुंची, लेकिन पिकअप हटवाने के बजाय मछली लूटने वालों को देखती रही। कुछ देर बाद जब यह स्पष्ट हुआ कि एक छात्र पिकअप के नीचे दबा है, तब र...